Posts

Showing posts from April, 2010

“नीम और स्वास्थ्य”

Image
     नीम   भारतीय मूल का एक सदाबहार वृक्ष है। इसका वानस्पतिक नाम ‘Melia azadirachta अथवा Azadiracta Indica’ है। नीम का पेड़ सूखे के प्रतिरोध के लिए विख्यात है। सामान्य रूप से यह उप-शुष्क और कम नमी वाले क्षेत्रों उन में फलता है जहाँ वार्षिक वर्षा 400 से 1200 मिमी के बीच होती है। यह उन क्षेत्रों मे भी फल सकता है जहाँ वार्षिक वर्षा 400 से कम होती है पर उस स्थिति मे इसका अस्तित्व भूमिगत जल के स्तर पर निर्भर रहता है। नीम कई अलग अलग प्रकार की मिट्टी में विकसित हो सकता है , लेकिन इसके लिये गहरी और रेतीली मिट्टी जहाँ पानी का निकास अच्छा हो , सबसे अच्छी रहती है। यह   उष्णकटिबंधीय   और   उपउष्णकटिबंधीय   जलवायु मे फलने वाला वृक्ष है , और यह 21-32° सेंटीग्रेड के बीच का औसत वार्षिक   तापमान   सहन कर सकता है। यह बहुत उच्च तापमान को तो बर्दाश्त कर सकता है , पर 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान मे मुरझा जाता है। नीम एक जीवनदायी वृक्ष है विशेषकर तटीय , दक्षिणी जिलों के लिए। यह सूखे से प्रभावित ( शुष्क प्रवण ) क्षेत्रों के कुछ छाया देने वाले ( छायादार ) वृक्षों मे से एक है। यह एक नाजुक पेड़ नहीं हैं